प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 2 -- कुंडा, संवाददाता। दो दिन से घर से लापता युवक का शव बुधवार सुबह रेलवे स्टेशन के सामने बाग में मिला। संदिग्ध परिस्थितियों में हुई युवक की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका। परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। कुंडा के अत्तानगर मोहल्ला निवासी शीतला प्रसाद धुरिया का 40 वर्षीय बेटा सोहन लाल धुरिया दो दिन से घर से लापता था। बुधवार सुबह उसका शव कुंड हरनामगंज रेलवे स्टेशन के सामने बाग में मिला। संदिग्ध परिस्थितियों में हुई युवक की मौत की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो उसकी पहचान सोहनलाल के रूप में हुई। परिजन सोहन के शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। बगैर शव का पोस्टमार्टम कराए करेंटी गंगा घाट पर उसका अंतिम संस्कार कर दिया। प्रभारी निरीक्षक अवन कुमार दीक्षित ने कहा कि मृतक नशे का आदी था, आए दिन वह नशे में ...