लखीमपुरखीरी, अगस्त 13 -- शहर के मोहल्ला राजेंद्र नगर ब्लॉक ए से लापता युवक का शव मंगलवार को अलीगंज रोड स्थित सीतापुर ब्रांच की नहर में उतराता हुआ मिला। शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया। परिजन हत्या की आशंका जाहिर कर रहे हैं। मोहल्ला निवासी 24 वर्षीय शहबाज 10 अगस्त की दोपहर बाद करीब 3:40 बजे घर से सब्जी लेने निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। परिजनों ने रिश्तेदारों और परिचितों के यहां तलाश की, पर कोई सुराग नहीं मिला था। बताया जाता है कि शहबाज घर से सब्जी लेने निकला था। मंगलवार की सुबह नहर में शव मिलने की खबर से सनसनी फैल गई। मृतक के पिता इकरार अली सीआरपीएफ से सेवानिवृत्त होकर लखनऊ में निजी कंपनी में सुरक्षा प्रभारी हैं। शहबाज उनका इकलौता बेटा था और गोला में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। गम में डूबे पिता ने किसी पर आरोप नहीं लगाया...