हापुड़, जून 5 -- थाना क्षेत्र के गांव सौलाना से दो दिन से किशोर लापता है। परिजनों ने अनहोनि की आशंका जताकर थाना पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। गांव सौलाना निवासी सोनू ने बताया कि उनका 15 वर्षीय पुत्र मंगलवार की दोपहर को घर के बाहर खेलने के लिए गया था। देर शाम तक घर नहीं आने पर उसको गांव समेत अन्य दूसरे स्थानों पर ढूंढ़ने का प्रयास किया गया, लेकिन परिजन को कोई भी सुराग नहीं लगा। उन्होंने बताया कि उनके एक पुत्री और तीन पुत्र है। जिसके बाद से ही अभय के घर नहीं होने पर परिवार के लोग काफी परेशान है। वहीं पुत्र के घर नहीं आने पर उसकी मां बेसुध है। थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र बिष्ट ने बताया कि अभय को सकुशल बरामद करने के लिए पुलिस की तीन टीमों का गठन किया गया है। टीम सीसीटीवी कैमरे क...