बागेश्वर, नवम्बर 13 -- कौसानी। पिनाथ के जंगल दो दिन से लगातार सुलग रहे हैं। घना जंगल पूरी तरह आग की चपेट में हैं। सूचना के बाद वन विभाग व हंस फाउंडेशन के फायर फाइटर आग बुझाने में जुटे हैं। वन विभाग ने जल्द आग पर काबू पाने की बात कही है। बुधवार की शाम पांच बजे के पिनाथ के जंगल में आग भड़क गई। लोगों का कहना है कि अराजक तत्वों ने यह काम किया है। आग लगने की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम तथा हंस फाउंडेशन के फायर फाइटर और कार्यकर्ता तत्काल मौके पर पहुँचे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...