बागेश्वर, जून 9 -- धरमघर रेंज स्थित जोगाबाड़ी गुफा के ठीक ऊपर वाला बिनकोट का जंगल दो दिन से धधक रहा है। उधर वन विभाग पूरी तरह बेखबर है। गुफा देखने आ रहे पर्यटकों के साथ ही स्थानीय लोग परेशान हैं। ग्रामीणों का कहना है कि आग लगने के कारण जंगली जानवर सुरक्षित स्थान ढूंढने के चक्कर में गांव की ओर पहुंच रहे हैं। इससे ग्रामीण दहशत में हैं। उन्होंने वन विभाग से जंगल की आग बुझाने की मांग की है। कालिका मंदिर के पुजारी अर्जुन माजिला ने बताया कि रविवार अपराह्न एक बजे से बिनकोट के जंगल में आग लगी हुई है। आग डेढ़ किमी की रेंज में फैली हुई है। चीड़ का जंगल होने तथा हवा चलने के कारण आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा है। उन्होंने अकेले ही आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहे। माजिला ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधरोपण के नाम पर लेाग एकत्रित होते है...