लखीमपुरखीरी, नवम्बर 10 -- कुम्भी चीनी मिल के बबौना बी सेंटर पर दो दिन से गन्ना तौल बाधित है। बताते हैं कि हाइड्रा खराब होने से ट्रालियों से गन्ना ट्रकों में लोड़ नहीं हो पा रहा है। इसी वजह से तौल बंद है। किसानों ने इस समस्या से चीनी मिल के अधिकारियों को अवगत कराया दिया है। लेकिन फिर भी कोई समाधान न निकलने से किसानों की दिक्कतें बढ़ रही है। तौल बंद होने से गन्ने से भरी काफी ट्रालियां सेंटर पर खड़ी है। इससे जहां धूप से गन्ना सूख रहा है वहीं किराएं पर गन्ना लेकर आई ट्रालियों का भाड़ा भी बढ़ रहा है। इससे किसान दोहरी मार झेलने को मजबूर हैं। इसके साथ साथ गन्ना छिलाई भी बाधित हो रही है। वहीं सीडीओ हरिओम वर्मा ने बताया कि सोमवार से तौल सुचारू रूप से चालू हो जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...