गुड़गांव, नवम्बर 5 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। नगर निगम गुरुग्राम द्वारा प्रदूषण और ग्रैप के नियमों का उल्लंघन पर निगम ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। निगम ने दो दिन में 431 चालान करके पौने चार लाख रुपये का जुर्माना वसूल किया है। इसके अलावा पांच वाहनों को भी जब्त करने की कार्रवाई की है। निगम आयुक्त प्रदीप दहिया ने बुधवार को वर्चुअल माध्यम से स्वच्छता अभियान और ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) के तहत चल रहे कार्यों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे स्वच्छता से संबंधित कार्यों की गति बढ़ाएं और नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्त व प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करें। बैठक में बताया गया कि निगम क्षेत्र में कचरा फैलाने, प्रतिबंधित सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग करने, सार्वजनिक स्थलों पर कचरा या मल...