लखीमपुरखीरी, मई 26 -- ममरी। समूचे क्षेत्र की बिजली व्यवस्था बदहाली का शिकार हो गई है। हैदराबाद विद्युत उपखंड से संचालित बिजली व्यवस्था बदहाल होकर ध्वस्त हो गई है। विभागीय सिस्टम पूरी तरह से ध्वस्त नजर आ रहा है। विभाग उपभोक्ताओं की समस्याओं के निदान में नाकाम है। बिजली कब आएगी कब जाएगी इसका कुछ पता जाता ही नहीं है। जरूरत के मुताबिक बिजली नहीं मिल पा रही। आलम यह है की फ्यूज उड़ने से 36 घंटे बीतने के बाद भी गोविंदपुर गांव अंधेरे में है। जहां की उड़े हुए फ्यूज को बिजली विभाग जोड़ने में दिलचस्पी नहीं दिख रहा है। जिसकी शिकायत विद्युत उपखंड के मोबाइल नम्बर पर दर्ज कराई जा चुकी है। शिकायत दर्ज करने बाला बोलता है। कि शिकायत की सूचना फील्ड कर्मी को दे दी गई है। किंतु यहां जमीन पर काम करने वाला कोई दूर तक नजर नहीं आ रहा है। फील्ड कर्मी का फोन स्विच ऑ...