बलरामपुर, अक्टूबर 10 -- बलरामपुर। वित्तीय वर्ष 2025-26 में ग्रीष्मकालीन शिविर समर कैंप के रूप में काम करने वाले कार्मिकों शिक्षामित्र एवं अनुदेशकों के पारिश्रमिक भुगतान को लेकर दो दिवस के भीतर बिल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। यह निर्देश बेसिक शिक्षाधिकारी शुभम शुक्ल ने सभी खंड शिक्षाधिकारियों को दिया है। उन्होंने निर्देशित किया है ग्रीष्मकालीन समर कैंप अवधि में कार्य करने वाले सभी शिक्षामित्र अनुदेशकों का बिल दो दिवस के भीतर बेसिक शिक्षा कार्यालय उपलब्ध करा दें, ताकि समय से सभी का पारिश्रमिक खाते में भुगतान किया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...