प्रयागराज, जनवरी 5 -- प्रयागराज। शहर की हवा फिर प्रजूषित होने लगी है। 23 दिन में पहली बार तीन जनवरी को शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 100 से कम हुआ था। माघ मेला के प्रथम स्नान पर्व (पौष पूर्मिणा) के दिन हवा में प्रदूषण के लिहाज से शहर ग्रीन जोन में आया। एक्यूआई लगातार दूसरे दिन 100 से कम दर्ज किया गया। दो दिन बाद सोमवार को शहर का एक्यूआई 112 दर्ज किया गया। बीते 10 दिसंबर में शहर का एक्यूआई 82 दर्ज किया गया था। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से सिविल लाइंस, तेलियरगंज और झूंसी की हवा में धूल की निगरानी की जा रही है। 13 और 31 दिसंबर को शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के करीब पहुंच गया था। शहर की हवा में पीएम 2.5 और पीएम 10 की मात्रा बढ़ने के बाद शहर की सड़कों की धुलाई शुरू हुई। हवा से धूल समाप्त करने के लिए पेड़ों पर भी पानी का छिड़काव क...