गिरडीह, अक्टूबर 10 -- देवरी। देवरी थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग छात्रा के गायब होने के दो दिन बाद तक पता नहीं चल पाया है। जिसे लेकर पीड़ित परिवार के सदस्यों में मातम पसर गया है। इस संबंध में गायब हुई युवती के पिता ने गुरुवार को बताया कि उसकी पुत्री दसवीं कक्षा में पढ़ती है। रोज की तरह मंगलवार रात में खाना खाकर परिवार के सभी लोग सोने चले गए। बुधवार की सुबह में पुत्री अपने कमरे में नहीं मिली। काफी खोजबीन करने के बाद भी गुरुवार तक गायब छात्रा की बरामदगी नहीं हो पायी थी। बताया गया कि छात्रा के गायब होने की सूचना देवरी थाना पुलिस को दे दी गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...