नई दिल्ली, जनवरी 26 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। पिछले दिनों हुई बारिश और तेज हवाओं से दिल्ली को सिर्फ दो दिन की राहत मिली। सोमवार को दिल्ली की वायु गुणवत्ता एक बार फिर से खराब श्रेणी में पहुंच गई है। दिल्ली की हवा में मानकों से लगभग पौने दो गुना ज्यादा प्रदूषक कण मौजूद हैं। दिल्ली के लोगों ने पिछले साल अक्तूबर से लेकर इस बार जनवरी तक प्रदूषित हवा में सांस लिया। 14 अक्तूबर को एक बार हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में पहुंच गई थी। इसके बाद वायु गुणवत्ता सूचकांक 200 से नीचे नहीं आया। बीते शुक्रवार को दिल्ली व आसपास के इलाके में हुई बारिश और हवा की गति बढ़ने का असर दिल्ली की वायु गुणवत्ता पर देखने को मिला था। शनिवार और रविवार को दिल्ली की हवा मध्यम श्रेणी में रही, लेकिन अब एक बार फिर से प्रदूषक कणों में तेज बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। केंद्...