चतरा, नवम्बर 25 -- टंडवा निज प्रतिनिधि चतरा जिले के टंडवा की सड़के इंसानो के खून से लहूलुहान हो रही है। कोल वाहनों के आतंक सिर चढ़ कर बोल रहा है। दो दिन पूर्व एक युवक की मौत के बाद उसकी चिता की राख ठंढी भी नहीं हुई कि सोमवार को कोल लदा हाइवा ने आंगनबाड़ी सेविका चंचला देवी को रौंद डाला। इससे यहां के लोगों में खासा नाराजगी है। लोगों ने रोड जाम कर दिया है। जिससे कोल ट्रांस्पोर्टिंग पूरी तरह से ठप है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि हजारीबाग जिले के केरेडारी अंचल से एनटीपीसी का उत्पादित कोयला चतरा जिले के रास्ते क्यों जाती है? इस सवाल का जबाब हर कोई चतरा जिला प्रशासन से पुछ रहा है। दरअसल साल 2019-20 से हजारीबाग प्रशासन ने टंडवा केरेडारी और बड़कागांव के सरकारी रोड से कोयले की ढूलाई पर प्रतिबंध लगा रखा है। जबकि चतरा प्रशासन अबतक कड़ा रुख अख्तियार नहीं करने ...