मथुरा, जुलाई 17 -- थाना मगोर्रा क्षेत्र में बुधवार को चिकित्सक से 1.70 लाख रुपये की लूट के मामले में पकड़े गये युवकों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने दो दिन पहले ही लूट की योजना बना ली थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। बताते चलें कि बुधवार दोपहर नगला रतु, मगोर्रा निवासी डा. दिगम्बर सिंह अपने रिश्तेदार लठाकुरी, मगोर्रा के यहां से एक लाख 80 हजार रुपये लेकर जा रहे थे। रास्ते में नगला हमला के समीप से पीछे से आये बाइक सवार दो युवक उनसे रुपये भरा बैग लूट ले गये थे। सीओ गोवर्धन अनिल कुमार सिंह ने बताया कि लूट के आरोपी योगेश निवासी मनोहरपुर, महावन व भूरा निवासी गांव लठाकुरी, मगोर्रा को बुधवार देर रात अलग-अलग स्थान से पकड़ लिया और इनके कब्जे से एक लाख 70 हजार रुपये बरामद कर लिये। पुलिस ने बताया कि दस...