मथुरा, नवम्बर 4 -- थाना राया अंतर्गत गांव मुरसैनिया से दो दिन पूर्व युवक अचानक गायब हो गया था। पुलिस ने उसे सटीक सूचना पर वृंदावन से सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस के अनुसार एक नवम्बर को सुबह करीब नौ बजे गांव मुरसैनिया, राया निवासी सचिन उर्फ कान्हा (20) अचानक गायब हो गया है। उसके देर शाम तक वापस न आने पर परिजनों को चिंता हुई तो उसकी सभी जगह तलाश की गयी, लेकिन कहीं पता न चल सका। दो नवंबर को करीब पौने 11 बजे पिता ने पुलिस को सूचना दी। युवक के गायब होने की सूचना मिलने पर गुमशुदगी दर्ज कर उसकी बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन आदि स्थलों के अलावा सर्विलांस आदि से तलाश की गयी। मंगलवार को पुलिस टीम ने सटीक सूचना पर गायब युवक सचिन उर्फ कान्हा को वृंदावन से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया। कान्हा के मिलने पर परिजनों ने पुलिस की मुक्त कंठ...