बगहा, मई 1 -- बेतिया। बिहार राज्य विधायलय रसोईया का राज्य सम्मेलन को सफल बनाने के लिए संघ द्वारा तैयारियां की जा रही है। स्वागत समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश क्रांति एवं सचिव लालबाबु राम ने बताया कि प्रतिनिधियों को ठहरने, भोजन में कोई दिक्कत नहीं हो इसके लिए स्थानीय साथियों को जिम्मेवारियां दी गई है। 3 मई को सम्मेलन के प्रथम दिन ऐतिहासिक रैली का आयोजन किया जाएगा। सम्मेलन मे मानदेय मे बढोत्तरी की विशेष रूप से चर्चा होगी। साथ ही अन्य मांगों को लेकर भावी आंदोलन की रूपरेखा भी तैयार किया जायेग। इस महंगाई में रसोईया को मात्र 1650 रूपया मानदेय मिलता है।जो कहीं से भी न्याय संगत नहीं है। रसोईया के मानदेय में 2000 के बढोत्तरी का विभागीय प्रस्ताव भी सरकार ठंडा बस्ता में डाल दिया है।90 प्रतिशत से ज्यादा रसोईया समाज के पीछडे,अति पीछडे, दलित, अल्पसंख्यक व...