प्रयागराज, नवम्बर 9 -- प्रयागराज। भारतीय सांस्कृतिक केंद्र की ओर से इस वर्ष दो दिवसीय त्रिधारा नाट्य महोत्सव का आयोजन उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के सभागार में 15 नवंबर से शुरू होने जा रहा है। महोत्सव के उद्घाटन अवसर पर प्रख्यात व्यंग्यकार हरिशंकर परसाई लिखित नाटक प्रेमियों की वापसी का मंचन होगा, जिसका नाट्य रूपांतरण वरिष्ठ रंगकर्मी प्रवीण शेखर ने किया है। पहली नाट्य प्रस्तुति केंद्र के सभागार में शाम साढ़े छह बजे आयोजित होगी। महोत्सव के दूसरे व अंतिम दिन रंगमंडप, नई दिल्ली की ओर से अंडर सेक्रेटरी नाटक का मंचन किया जाएगा। इसके लेखक रमेश मेहता व निर्देशक जीपी सिंह हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...