जौनपुर, मार्च 21 -- सतहरिया। पंवारा थाना क्षेत्र के सजई गांव में स्थित भगौती बाल उद्यान में दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसकी सफलता के लिए विद्यालय में बैठक कर रणनीति बनाई गई है। पहले दिन 23 मार्च को बच्चों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। साथ ही शहीद मेला भी लगेगा। मुख्य अतिथि जिला जज वाराणसी संजीव पाण्डेय होंगे। विशिष्ट अतिथि शिक्षक रामनाथ यादव होंगे। दूसरे दिन 24 मार्च को अखिल भारतीय प्रारम्भिक शिक्षक समिति का सातवां राज्य सम्मेलन है। जिसमें नयी शिक्षा नीति का दूरगामी परिणाम पर चर्चाएं होंगी। जानकारी आयोजक शिक्षक नेता सालिक राम पटेल ने दी। बताया कि समिति का चुनाव भी होगा। पत्थर मारकर किया घायल जफराबाद। क्षेत्र के कजगांव रेलवे फाटक के पास बुधवार की देर शाम लाइब्रेरी पढ़ाई करके अपने घर लौट रहे छात्र को कुछ ...