हरिद्वार, जनवरी 11 -- दो दिन की धूप के बाद रविवार को हरिद्वार में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली। सुबह होते ही शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक कोहरा छा गया, जिससे दृश्यता बेहद कम हो गई और आम जनजीवन प्रभावित हुआ। सड़कें, गलियां और नेशनल हाईवे पर कोहरे की सफेद चादर बिछी रही। वाहन चालकों को दिन में ही हेडलाइट जलाकर सफर करना पड़ा। कई जगह वाहन रेंगते नजर आए। सड़क हादसे की आशंका के चलते चालक अतिरिक्त सतर्कता बरतते दिखे। ठंड बढ़ने के कारण बच्चे-बुजुर्गों को सबसे अधिक परेशानी हुई। रविवार होने के कारण अधिकांश लोग घरों में ही रहे। दिनभर धूप न निकलने से ठिठुरन बनी रही। बाजार में सन्नाटा पसरा रहा। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में भी ठंड और कोहरे का असर बना रह सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...