मुरादाबाद, अक्टूबर 8 -- गुरु जंभेश्वर विवि के अधीन कॉलेजों में पीजी के दाखिले सोमवार को समाप्त हो गए थे। सैकड़ों छात्रों की सीट नहीं लॉक हो सकी थी। इस मामले में विश्वविद्यालय ने कॉलेजों को दो दिन का मौका सीट लॉक करने के लिए दिया गया। कॉलेज अब 10 अक्टूबर तक सीट लॉक कर सकेंगे। इसके अलावा विवि कैंपस में पीजी के दाखिले की भी तिथि बढ़ाई गई है। यहां पर दाखिले व सीट लॉक करने के लिए भी दस अक्टूबर का समय दिया गया है। शहर के कॉलेजों की बात करें तो हिंदू कॉलेज और केजीके कॉलेज में काफी सीटें खाली रह गई हैं। सोमवार तक करीब पांच सौ से ज्यादा सीटें लॉक भी नहीं हो सकी थी। विवि ने सीट लॉक के लिए भी अंतिम तिथि सोमवार घोषित की थी। सैकड़ों छात्रों की सीट लॉक न होने के कारण अब विवि ने सीट लॉक की तिथि दो दिन बढ़ाकर 10 अक्टूबर कर दी है। विवि के कुलपति प्रो. सचि...