मुरादाबाद, अप्रैल 26 -- मुरादाबाद। बैसाख में ही जेठ महीने जैसी तपिश भरी गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया। आसमान से अंगारे बरसते देख लोगों को आने वाले दिनों में बेतहाशा और प्रचंड गर्मी पड़ने को लेकर आशंकित कर दिया है। हालांकि, मौसम विभाग की तरफ से अड़तालीस घंटे बाद थोड़ी राहत मिलने के संकेत मिले हैं। मुरादाबाद में शनिवार को भी दिन के समय चिलचिलाती धूप के साथ काफी गर्म हवा चली। लगातार दूसरे दिन दिन का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। गुरुवार को अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ था। रात का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आज रविवार और कल सोमवार को गर्मी के तेवर जस के तस बने रह सकते हैं, लेकिन, मंगलवार से मौसम में थोड़ा बदलाव आने की संभावना बन रही है। हिमालय क्षेत...