बक्सर, सितम्बर 10 -- पेज तीन के लिए ----- बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के सोहनीपट्टी मुहल्ले का एक युवक दो दिनों से लापता है। उसके पिता ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट टाउन थाना में दर्ज कराई है। सोहनीपट्टी निवासी कृष्णा चौधरी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि उनका बड़ा बेटा शिव जी कुमार उर्फ राजा पटेल 28 वर्ष बीते सोमवार की रात करीब आठ बजे बिना कुछ बोले घर से निकल गया। काफी प्रयास के बावजूद अभी तक उसका कुछ पता नहीं चल सका है। शिवजी के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं। उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ हो चुका है। ऐसे में घरवाले काफी परेशान हें। हार-थक पिता ने टाउन थाना की पुलिस को सूचना देते हुए अपने बेटे को ढूंढने की गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...