कटिहार, दिसम्बर 5 -- कटिहार, वरीय संवाददाता। कटिहार समेत पूरे सीमांचल में दिसंबर की शुरुआत ने ही लोगों को सर्दी के असली तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। पिछले दो दिनों से मौसम का मिजाज़ तेजी से बदल रहा है। रात का तापमान गिरकर 10 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है जबकि दिन में भी हल्की ठंडक का अहसास बना हुआ है। गुरुवार को अधिकतम 25 और न्यूनतम 12 डिग्री तापमान दर्ज किया गया, लेकिन पछुआ हवा की 5 से 11 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार ने लोगों को कंपकंपाने पर मजबूर कर दिया। हल्की धुंध और शुष्क हवाएं ठंड को दे रही है धार कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक पंकज कुमार ने बताया कि सुबह हल्की धुंध और शुष्क हवाएं ठंड को और धार दे रही हैं। धूप निकलने के बावजूद हवा इतनी तेज है कि गर्माहट का असर कम महसूस हो रहा है। जिलेभर में सुबह-शाम सड़कों पर रौनक कम है। मौसम विभाग न...