मधुबनी, मई 8 -- बाबूबरही। कोलकाता के हटगछिया की लड़की बुधवार से भटक रही। मधुबनी रेलवे स्टेशन से वह बुधवार को मदद के लिए बाबूबरही थाने पहुंची। युवती ने पुलिस अधिकारी को बताया कि अफसर के सामने खुद को शादी शुदा बताई है। उनका यह कहना है कि मधुबनी बिहार के बाबूबरही थाना के संतोष कुमार यादव से उनकी शादी हुई है। उनका पति इसी थाना क्षेत्र के मदनडोम गांव का रहने वाला है। अपने पति के साथ सुबह 7 बजे के करीब वह मधुबनी रेलवे स्टेशन आई थी। उसे समान लेने की बात बता कर पति छोड़ निकले। उसे थाने से फिलहाल कोई उचित मदद नहीं मिली। थाना में उसे 112 से मदद लेने को कहा गया। उस नंबर से भी उसे अब तक कोई मदद नहीं मिली। वह फिलहाल भटक रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...