गढ़वा, जून 28 -- मझिआंव। प्रखंड में पिछले दो दिनों से बिजली आपूर्ति ठप है। प्रखंड में ब्लैक आउट की स्थिति है। बिजली नहीं रहने से लोगों की परेशानी बढ़ गई। भीषण उमस में लोग परेशान हैं। उसके अलावा पानी का संकट भी खड़ा हो गई है। वहीं बिजली आधारित काम भी प्रभावित हो रहा है। स्थानीय उपभोक्ताओं ने जल्द से जल्द बिजली आपूर्ति बहाल करने की मांग की है। उधर विभाग के कनीय अभियंता महादेव ने बताया कि 33 हजार लाइन का पोल प्रखंड के करमडीह दोहर में गिर गया है। उसे ठीक किया जा रहा है। ठीक होते हुए बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...