कोडरमा, जुलाई 30 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। झुमरी तिलैया शहर में विगत दो दिनों से पेयजलापूर्ति ठप है, जिससे लोगों के समक्ष पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई है। जानकारी के अनुसार उरवां स्थित वाटर ट्रिटमेंट प्लांट में मोटर के स्टार्टर में कुछ तकनीकी खराबी के कारण पानी सप्लाई नहीं हो पा रही है। तकनीकी खराबी के कारण झुमरी तिलैया स्थिति पुराना पानी टंकी, गांधी स्कूल रोड, सीएच स्कूल व अड्डी बंगला स्थित पानी से पेयजलापूर्ति प्रभावित है। इससे शहर के करीब सवा लाख से अधिक आबादी प्रभावित है। इस संबंध में पीएचइडी के जेई दीपक कुमार ने बताया कि तकनीकी खराब के कारण पेयजलापूर्ति प्रभावित थी, जिसे दुरुस्त कर लिया गया है। बुधवार से नियमित रूप से पेयजलापूर्ति शुरू हो जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...