पलामू, नवम्बर 19 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक के निर्देश पर एसपी रीष्मा रमेशन के नेतृत्व में मंगलवार और बुधवार को जिले भर में फरार व वारंटी आरोपियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। जिले के सभी थाना से 33 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया और 96 वारंटों का निष्पादन किया। पलामू की एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि अभियान का उद्देश्य न्यायालय से निर्गत वारंट और कुर्की आदेशों का त्वरित निष्पादन कर अपराधियों पर नियंत्रण और विधि-व्यवस्था को मजबूत करना है। इस दौरान विश्रामपुर थाना क्षेत्र से 31 वर्ष पुराने मामले के नामजद आरोपी सिराजुद्दीन अंसारी को गिरफ्तार किया गया। वह 1995 से फरार था। रेहला थाना क्षेत्र में 2002 के मामले के आरोपी गोविंद सिंह को भी गिरफ्तार किया गया। एसपी ने इस अभियान में शामिल पुलिस पदाधिकारियों व जवानो...