धनबाद, जून 4 -- धनबाद। धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल के ब्लड सेंटर में खून की कमी को पूरा करने के लिए अभियान तेज कर दिया गया है। ब्लड सेंटर के सहयोग से शुक्रवार को पूजा टॉकीज और सिजुआ में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। वहीं शनिवार को सरायढेला स्थित ओजोन गैलेरिया मॉल में मेगा रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। ब्लड सेंटर के विभागाध्यक्ष डॉ. बीके पांडेय ने लोगों से अपील की है कि वे इन कैंपों में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें और रक्तदान करें। उन्होंने कहा कि रक्तदान से जरूरतमंदों की जान बचाई जा सकती है। डॉ. पांडेय ने खास तौर पर युवाओं से आगे आने और इस पुण्य कार्य में सहयोग करने का अनुरोध किया है। शिविर दोनों दिनों सुबह से शाम तक चलेगा। ताकि हर कोई आसानी से रक्तदान कर सके। उन्होंने कहा कि इस प्रयास से ब्लड सेंटर में खून की कमी दूर हो सकेगी और मरीज...