बगहा, अक्टूबर 31 -- बेतिया। विधानसभा चुनाव में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से जिलेभर में लाइसेंसी हथियारों को जमा कराने की कार्रवाई चल रही है। नगर थाना में शुक्रवार को हथियार जमा कराने के लिए शस्त्रधारको की भीड़ लगी रही। वही गुरुवार को नगर थाना में 67 और शुक्रवार को 50 लाइसेंसी हथियार जमा कराए गए। इस तरह दो दिनों में 117 लोगों ने अपने लाइसेंसी हथियार को प्रशासन को सौंप दिया । थाना परिसर में सुबह से ही लोगों की भीड़ लगी रही। अपने-अपने हथियारों के साथ लाइसेंसधारी निर्धारित प्रक्रिया पूरी करने के बाद जमा कर रहे हैं। नगर थाना के अपर थानाध्यक्ष नितिन कुमार ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में यह कार्रवाई चल रही है। मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद सत्यापन के उपरांत उन्हें हथियार वापस किया जाएगा। लाइसेंसी ...