नोएडा, सितम्बर 8 -- नोएडा। स्वास्थ्य विभाग ने दो दिनों में डेंगू के 13 मरीजों की पुष्टि की। रविवार को दस और सोमवार दोपहर तक तीन मरीज मिले। इनमें से ज्यादातर मरीजों का इलाज घर में चल रहा है। जिले में अब डेंगू मरीजों की संख्या 189 हो गई है। मरीजों के घरों और आसपास दवाओं का छिड़काव कराया गया है। सितंबर में डेंगू के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है। शहर के अलग-अलग अस्पताल में 200 से अधिक डेंगू के संदिग्ध मरीजों का भी इलाज चल रहा है। इनकी जांच रिपोर्ट मंगलवार को आएगी। जिला मलेरिया अधिकारी श्रुति कीर्ति वर्मा ने बताया कि मरीजों पर निगरानी रखी गई है। मरीजों के घर के साथ ही कार्यस्थलों का भी निरीक्षण किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...