मुजफ्फरपुर, जून 25 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मानसून आ चुका है, लेकिन अभी भी अच्छी बारिश का लोगों को इंतजार है। मंगलवार की सुबह बारिश होने से लोगों ने राहत महसूस की मगर दोपहर बाद तेज धूप और उमस से लोग परेशान रहे। 28-29 जून को मध्यम से भारी बारिश की संभावना है। मंगलवार को डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के मौसम विभाग ने 25 से 29 जून तक का पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग के वैज्ञानिक डॉ. गुलाब सिंह ने बताया कि पूर्वानुमान के अनुसार अभी एक-दो दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। 28-29 जून को मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना बन रही है। पूर्वानुमानित अवधि में अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 29.8 ड...