जमशेदपुर, जनवरी 22 -- जमशेदपुर। शहर और आसपास के इलाकों में अगले एक सप्ताह के दौरान तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है। हालांकि, इससे पहले दो दिनों तक ठंड का प्रकोप बना रहेगा, जिसके बाद तीन से चार दिनों तक सर्दी से आंशिक राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विज्ञानी अभिषेक आनंद के अनुसार, आज से अगले दो दिनों तक ठंड का असर बना रहेगा। इसके बाद तापमान में बढ़ोतरी से लोगों को राहत मिलेगी। सुबह के समय ठंड को देखते हुए सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...