चम्पावत, अगस्त 25 -- टनकपुर। खेल विभाग स्वर्गीय मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में दो दिवसीय जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन करेगा। जिला क्रीड़ा अधिकारी चंदन सिंह बिष्ट ने बताया कि हॉकी के जादूगर स्वर्गीय मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस पर टनकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में 28 और 29 अगस्त को हॉकी प्रतियोगिता होगी। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता अंडर-17 बालक नाइन ए साइड वर्ग में होगी। प्रतियोगिता नॉकआउट आधार पर खेली जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...