उरई, नवम्बर 8 -- उरई। महिला थाना में कदौरा थाना के ग्राम इकौना निवासी अंजली पत्नी वीरेंद्र पुत्री श्रीराम ने तहरीर देते हुए बताया कि उसके पति वीरेंद्र निवासी सुजानपुर थाना सजेती जिला कानपुर देहात समेत 5 और ससुराली जनों ने मिलकर उसे अतिरिक्त कार्यवाही शुरू कर दी है। वही कुठौंद थाना पुलिस ने दर्ज करते हुए बताया कि थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर निवासी रश्मि पत्नी हिमांशु पुत्री बलराम थाना कुठौंद जनपद जालौन व हाल निवास पता ग्राम स्वरूपपुर थाना सट्टी जनपद कानपुर देहात बताया उसने बताया कि उसके पति हिमांशु समेत चार ससुराल जनो ने मिलकर उससे अतिरिक्त दहेज की मांग की। जब उसने दहेज देने से इनकार कर दिया तो उसके साथ गाली गलौज कर मारपीट की और जान से मारने की धमकी देकर घर से निकाल दिया। किसी तरह वह जान बचाकर अपने पिता के यहां आई और उसने थाने में आपबीती बत...