उरई, जनवरी 23 -- उरई। शहर कोतवाली में सुंदर कुट्टी संस्कार पब्लिक स्कूल के पास नागझिरी देवास की रहने वाली मानसी पत्नी प्रतीक सिंह पुत्र विजय प्रताप सिंह चौहान हाल निवासी मोहल्ला नया रामनगर, उरई ने तहरीर दी। उसने बताया कि उसके पति प्रतीक सिंह ने अतिरिक्त दहेज की मांग की, विरोध पर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। वहीं महिला थाने में किरण कुमारी पत्नी राहुल पटेल निवासी तुलसीधाम के पास नया पटेल नगर ने शिकायत की। उसके पति राहुल निवासी ग्राम पचीपुरा, थाना कोतवाली कोच ने अतिरिक्त दहेज मांगा, विरोध पर मारपीट की और धमकी दी। पुलिस ने दोनों मामलों में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...