चतरा, अप्रैल 11 -- चतरा प्रतिनिधि विगत दो दशक पहले चतरा शहर के जतराही बाग की जो स्थिति थी आज वह पूरी तरह से बदल गयी है। सिमित दायरा इतना बढ़ा कि दीभा मुहल्ला तक पहुंच गया है। जतराहीबाग के अंदर एक कॉलोनी बसा है जिसका नाम है न्यू कॉलोनी। एक समय था जब इस क्षेत्र की जनसंख्या सिमित थी, घर भी गिने चुने थे। आज स्थिति यह है कि पांच से 6 हजार की आबादी इस न्यु कॉलोनी में बसा है। इसी मुहल्ले में पूर्व मंत्री सत्यानंद भोगता का अपार्टमेंट है। एक समय था जब यह क्षेत्र पूरी तरह से खाली-खाली था। मंत्री का अर्पाटमेंट बनने के बाद से लोग इस क्षेत्र में आने लगे और एक से बढ़कर एक बिल्डिंग बनाने लगे। मुख्य सड़क एनएच 33 जो बरही, चौपारण जाने वाली सड़क से ठीक सटा यह कॉलोनी है। इससे महज आधा किलोमीटर दूरी पर ही समाहरणालय, एसपी कार्यालय, 22 कोर्ट भवन सहित कई मैरिज हॉल और...