टिहरी, जुलाई 23 -- निवर्तमान क्षेत्र पंचायत सदस्य मुखमाल गांव और कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राकेश राणा ने डीएम नितिका खंडेलवाल को पत्र सौंपकर खम्बाखाल-सिलोड़ा मोटर मार्ग के शेष बचे 5 किमी हिस्से का निर्माण करने की मांग की है। 21 सदी में भी सड़क न होने के चलते सिलोड़ा गांव के ग्रामीणों केा पैदल 5 किमी का रास्ता नापकर गांव पहुंचना पड़ रहा है। डीएम को पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया है कि खम्बाखाल-सिलोड़ा मोटर मार्ग वर्ष 2005-06 में स्वीकृत हुआ था। वर्तमान में मात्र तीन किमी तक ही मोटर मार्ग बना है। शेष 5 किमी हिस्से का निर्माण नहीं हुआ है। जिससे ग्रामीणों को आज के आधुनिक युग में भी 5 किमी का पैदल सफर करना पड़ रहा है। गांव में बीमार व्यक्तियों व प्रसव के दौरान महिलाओं को अस्पतालों तक लाने में पैदल मार्ग के कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ता ...