समस्तीपुर, जून 11 -- समस्तीपुर। सहायक औषधि नियंत्रक शंभूनाथ ठाकुर ने जिले के कई औषधि विक्रय प्रतिष्ठान का निरीक्षण किया। मंगलवार को एक विज्ञप्ति जारी कर उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान दो प्रतिष्ठान में व्यापक अनियमितता मिली थी। अनियमितता पाये जाने पर मोहिउद्दीननगर के न्यू सोनी ड्रग्स व रोसड़ा के जीवन श्री फार्मा से स्पष्टीकरण मांगा गया था। स्पष्टीकरण का संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर दंडात्मक कार्रवाई करते हुये तत्काल दोनों प्रतिष्ठानों का अनुज्ञप्ति निलंबित कर दिया गया है। वहीं सिंघिया खुर्द स्थित जय ललिता मेडिकोज में भी निरीक्षण के दौरान अनियमितता पायी गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...