मोतिहारी, जून 24 -- हरसिद्धि। थाना क्षेत्र के मेहता टोला स्थित दो दवा दुकानों पर मोतिहारी से आई औषधि निरीक्षक की टीम ने छापेमारी की। जहां दुकानों से प्रतिबंधित दवाएं बरामद हुई। टीम का नेतृत्व ड्रग इंस्पेक्टर दयानन्द प्रसाद ने किया। टीम में ड्रग इंस्पेक्टर रईस आलम, सुशील कुमार, सागर मल सोनी, राजेश कुमार के अलावे दंडाधिकारी के रूप में सतवीर सुमन उपस्थित थे। ड्रग इंस्पेक्टर दयानन्द ने बताया कि शिकायत के बाद मेहता टोला स्थित मेसर्स सिद्धि विनायक मेडकल स्टोर्स व मेसर्स मेहता मेडिकल स्टोर्स में छापेमारी हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...