मुजफ्फरपुर, नवम्बर 14 -- मुजफ्फरपुर। अहियापुर बाजार समिति के पास शुक्रवार की शाम दो दलों के एक-एक समर्थक आपस में भिड़ गए। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों के द्वारा बीच-बचाव के बाद मामला शांत कराया गया। हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले ही दोनों पक्ष वहां से भाग निकले। बताया गया कि घटना से पूर्व दोनों के बीच गाली-गलौज से शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि हाथपाई की नौबत आ गई। स्थानीय लोगों की मानें तो इस घटना में दोनों को हल्की चोट लगी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...