आजमगढ़, अगस्त 7 -- आजमगढ़। जनपद में संचालित औषधि विक्रय प्रतिष्ठानों का औषधि निरीक्षक सीमा वर्मा ने निरीक्षण किया था। जांच के दौरान औषधि प्रतिष्ठानों पर पाई गईं कमियों के आधार पर औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी आजमगढ़ मंडल ने दो दर्जन से अधिक औषधि प्रतिष्ठानों को निलंबित कर दिया है। इसमें मेसर्स अग्रवाल दवा घर आसिफगंज, पुरानी कोतवाली, सदर को 15 दिन, मेसर्स शिफा मेडिकल स्टोर, शिफा मैटरनिटी एंड रिसर्च नसीरपुर बिलरियागंज को 15 दिन के लिए निलंबित किया गया है। इसी तरह अन्य प्रतिष्ठानों को भी निलंबित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...