गौरीगंज, सितम्बर 9 -- जगदीशपुर। ग्राम सभा की जमीन पर अवैध निर्माण को लेकर प्रधान पति व पूर्व प्रधान के पक्ष के बीच हुए विवाद व मारपीट के मामले में पुलिस ने दो दर्जन लोगों पर शांति भंग की कार्रवाई की है। कोतवाली क्षेत्र के पालपुर गांव के ग्रामीणों ने पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि ग्राम प्रधान पति की मिलीभगत से एक व्यक्ति आबादी की भूमि पर अवैध रूप से मकान बना रहा है। ग्रामीणों का कहना था कि निर्माण कार्य के दौरान नाली और विद्युत पोल को भी बिल्डिंग की जद में लिया जा रहा था और खड़ंजे पर छज्जा निकाला जा रहा था। जिसका विरोध करने पर प्रधान पति व पूर्व प्रधान मौके पर पहुंचे तो विवाद बढ़ गया और मारपीट हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर थाने लाई। एसएचओ डीके यादव ने बताया कि दो दर्जन लोगों का शांतिभंग में चालान कर आगे की कार्...