कोडरमा, अगस्त 4 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। ऑपरेशन सतर्क के तहत आरपीएफ कोडरमा ने अवैध रूप से बियर की तस्करी करते एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरपीएफ द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, प्लेटफॉर्म पर गश्ती के दौरान एफओबी (फुट ओवर ब्रिज) के पास एक युवक संदिग्ध अवस्था में देखा गया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम बादल कुमार (उम्र 24 वर्ष), पिता- मनोज पासवान, निवासी रामनगर दियारा, थाना अथमलगोला, जिला पटना (बिहार) बताया। उसके पास मौजूद नीले रंग के पिठ्ठू बैग की तलाशी लेने पर 24 केन हंटर स्ट्रॉन्ग प्रीमियम बियर (प्रत्येक 500 मि.ली., कीमत Rs.130) बरामद हुए। पूछने पर आरोपी ने बताया कि वह बेरोजगार है और इन बियर को बिहार ले जाकर ऊंचे दामों में बेचने की योजना थी। उसके पास किसी भी तरह के वैध दस्तावेज नहीं थे। आरपीएफ ने सभी बियर को जब्त कर आरोपी को अग्रिम ...