मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 26 -- औराई। पुपरी मोड़ पर शुक्रवार को पुलिस ने वाहन जांच अभियान चलाया। इस दौरान करीब दो दर्जन वाहन चालकों का चालान काटा गया। थानेदार राजा सिंह ने बताया कि वाहन चालकों से 19,500 रुपए जुर्माने के तौर पर वसूला गया है। बताया कि ठंड में चोरी की घटना को देखते हुए इलाके में गश्त बढ़ा दी गई है। साथ ही असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...