कटिहार, नवम्बर 20 -- कटिहार निज संवाददाता प्रधान डाकघर द्वारा पेंशनर्स को घर-घर जाकर लाइफ सर्टिफिकेट दिया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए पोस्टमैन मुकेश कुमार ने बताया कि 19 नवंबर को दो दर्जन पेंशनर्स को उनके घर पर जाकर लाइव सर्टिफिकेट दिया गया। इसमें गांधीनगर स्थित मुन्नी देवी जो डायलिसिस पर है उसे भी लाइफ सर्टिफिकेट दिया गया। लाइफ सर्टिफिकेट का वितरण डाक अधीक्षक संजीत कुमार भगत के निर्देशन में किया जा रहा है। गौरतलब है कि नवंबर माह में पेंशनर्स को अपने जिंदा रहने का प्रमाण पत्र देना पड़ता है। ऑनलाइन आवेदन करने वाले पेंशनर्स को लाइफ सर्टिफिकेट उनके घर पर पोस्टमैन द्वारा पहुंचाया जा रहा है। डाकपाल अवधेश मेहता इस कार्य में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...