हरदोई, फरवरी 26 -- हरदोई। बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से प्रस्तावित 101 स्कूलों में से दो दर्जन स्कूल करीब एक साल का समय बीत जाने के बाद भी बनकर तैयार नहीं हो सके हैं। इससे अभिभावकों में नाराजगी व्याप्त है। जर्जर स्कूल भवनों के स्थान नए भवन बनाने के लिए वर्ष 2023 में लोक निर्माण विभाग को जिम्मेदारी दी गई है। प्रांतीय खंड, निर्माण खंड एक और निर्माण खंड दो को स्कूल भवन बनाने की जिम्मेदारी दी गई है। बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के अनुसार तय समय सीमा के करीब एक साल बाद भी शत प्रतिशत काम पूरा नहीं हो सका है। कहीं प्लास्टर तो कहीं पुताई का कार्य चल रहा है। इसका खामियाजा करीब दो हजार बच्चों को भुगतना पड़ रहा है। उन्हें स्कूल परिसर मे बैठने के लिए सुरक्षित व सुविधाजनक भवन नहीं मिल पा रहा है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप सिंह का कहना है कि ...