हरदोई, दिसम्बर 28 -- हरदोई, संवाददाता। जनपद में पुलिस महकमे की कार्यशैली पर सख्ती दिखाते हुए पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की है। लापरवाही और कर्तव्यहीनता के मामलों में दो उपनिरीक्षकों समेत छह आरक्षियों को निलंबित कर दिया गया है। संडीला कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक बलवंत सिंह पर एक मामले की विवेचना अनावश्यक रूप से लंबित रखने का आरोप है, जबकि शहर कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक रंजीत कुमार चौधरी को अपहृता की बरामदगी में लापरवाही बरतने के कारण निलंबित किया गया है। इसके अलावा पुलिस लाइन में तैनात आरक्षी शेखर सिंह यादव, अभिजीत तोमर, साहब सिंह, विकास यादव, संजय कुमार व संजय कुमार बिना स्वीकृत अवकाश के लगातार अनधिकृत रूप से अनुपस्थित पाए गए, जिस पर उनके विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की गई। पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि...