नोएडा, अक्टूबर 11 -- नोएडा। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने दो थानों में नए प्रभारियों की तैनाती की है। सेक्टर-49 थाना प्रभारी अनुज कुमार सैनी को साइबर थाने भेजा गया। जेवर थाने में तैनात सुनील कुमार अब सेक्टर-49 थाने के नए प्रभारी बनाए गए हैं। मीडिया सेल प्रभारी सुबोध कुमार को सेक्टर-24 थाने का नया प्रभारी बनाया गया। अब तक विद्युत गोयल थाने की कमान संभाल रहे थे। वह प्रमोट होकर अपर पुलिस आयुक्त बने और उनका गैर जनपद ट्रांसफर हो गया। रिलीव होने के बाद से पद रिक्त था। आईटी सेल सेंट्रल नोएडा में तैनात विजय कुमार गौतम को अतिरिक्त मीडिया सेल प्रभारी बनाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...