लखनऊ, जून 18 -- लखनऊ में तैनाती का समय पूरा कर चुके दो थाना प्रभारियों समेत 340 दरोगाओं के गैर जनपद स्थानांतरण कर दिया गया। यह आदेश अपर पुलिस अधीक्षक स्थापना कार्यालय उत्तर प्रदेश से जारी किया गया। स्थानांतरण की कार्रवाई के तहत थाना प्रभारी कैंट गुरुप्रीत कौर को आगरा भेजा गया है। मानकनगर थाना प्रभारी अजीत कुमार सिंह का स्थानांतरण प्रयागराज किया गया है। वहीं, पूर्व थाना प्रभारी चिनहट भरत पाठक को कानपुर भेजा गया है। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि कर्मियों को निर्गत आदेश की तिथि 15 मई से 10 दिवस के अंदर संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा कार्यमुक्त किया जाए। जिससे स्थानांतरित दोनों थाना प्रभारियों समेत 340 दरोगा अपने नवीन तैनाती स्थल पर जाकर रिपोर्ट करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...