मुजफ्फरपुर, मई 9 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। काजी मोहम्मदपुर थाने की पुलिस ने गुरुवार देर रात आमगोला में छापेमारी कर शराब के साथ दो लोगों को पकड़ा है। उसकी पहचान सीतामढ़ी जिला के बेला थाना क्षेत्र के गम्हरिया गांव निवासी आदित्य कुमार और सचिन कुमार के रूप में हुई। थानेदार जय प्रकाश सिंह ने बताया कि दोनों आरोपितों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं, नगर थाने की पुलिस ने भी अलग-अलग छापेमारी कर शराब और पीने के मामले में मंतोष कुमार और सूरज को पकड़ा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...